Wednesday, November 15, 2017

Basic Computer Introduction Notes In Hindi With Video Lecture For All Competitive Exam

Basic Computer Introduction

कंप्यूटर क्या है (What is Computer) ?

जैसे की हम जानते है की कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो किसी कार्य को यूजर के द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शंस के आधार पर करता है. अन्य शब्दों में कहा जाये तो कंप्यूटर में हम कच इनपुट डालते है और इस इनपुट को कंप्यूटर प्रोसेस करके आउटपुट को प्रोडूस करता है .

कम्प्यूटर का उपयोग करके हम कई प्रकार के कार्य को कर सकते है जैसे की सॉफ्टवेयर डेवेलोप करना, प्रोग्राम लिखना, इंटरनेट चलना, मूवी देखना, गेम खेलना, नंबर्स को जोड़ना, घटना, भाग देना, गुणा करना इत्यादि।

कंप्यूटर कैसे काम करता है (How Computer Works)?

यहाँ पर हम कंप्यूटर कैसे काम करता है उसकी एक के बाद एक सारी स्टेप्स को हम पड़ेगे :

Step 1 : सबसे पहले हम कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस के उपयोग करके डाटा को एंटर करते है जिसे रॉ डाटा (Raw Data) भी कहा जाता है
Important Point To Remember (याद रखने योग्य बात) : यूजर जो डाटा कंप्यूटर में एंटर करता है वो हाई लेवल लैंग्वेज (High level Language) में लिखा जाता है जिसे सिर्फ हम इंसान ही समझ सकते है |

Step 2 : जो डाटा हमने एंटर किया है वो कंप्यूटर की मेमोरी स्टोर हो जाता है.

Step 3 : क्योकि कंप्यूटर में यूजर द्वारा डाटा हाई लेवल लैंग्वेज में एंटर किया जाता है जिसे कंप्यूटर नहीं समझ सकता | इसलिए इस स्टेप में डाटा को मशीन लेवल लैंग्वेज (Machine Level Language) या लौ लेवल लैंग्वेज (Low Level Language) में कन्वर्ट किया जाता है जिसे हमारा कंप्यूटर समझता है .
Important Point : एग्जाम केकई बार पूछा जाता है की हमारा कंप्यूटर किस लैंग्वेज को समझता है तो इसका उतर या तो लौ लेवल लैंग्वेज या मशीन लेवल लैंग्वेज होगा.

Step 4 : इस स्टेप में कंप्यूटर डाटा पर यूजर द्वारा बताया गया ओपरेरशन परफॉर्म करेगा.

Step 5 : इस आखरी स्टेप में ऑपरेशन करने के बाद जो भी रिजल्ट आता है कंप्यूटर उसे यूजर को आउटपुट डिवाइस पर दिखा देता है.

Basic Computer Introduction Lecture In Hindi With Video Lecture For All Competitive Exam


Important Points To Remember (एग्जाम के लिए याद रखने योग्य बाते)

• कंप्यूटर केवल मशीन लेवल लैंग्वेज या लौ लेवल लैंग्वेज (Machine Level Language (MLL) / Low Level Language) ही समझता है.
• कंप्यूटर हाई लेवल लैंग्वेज(High Level Language) को नहीं समझाता.
• हाई लेवल लैंग्वेज को मशीन लेवल लैंग्वेज में बदलने के लिए ट्रांसलेटर का प्रयोग किया जाता है. मैं आपको दूसरे लेक्चर में विस्तार में ट्रांसलेटर के बारे में विस्तार से बताऊंगा।
• अबेकस (Abacus ) पहेली मैकेनिकल कॅल्क्युलेटिंग डिवाइस है जिसका उपयोग जोड़ने, घटाने  में  किया जाता था 
• अबेकस को Egyptians ने  10th बी.सी. सेंचुरी में बनाया था 
• 1617 में जॉन नेपियर ने एक कैलक्युलेटिंग  डिवाइस बनाई जिसका नाम नेपियर बोनस रखा गया था | 
• नेपियर बोनस में Rabdologia टेक्नोलॉजी का  प्रयोग जोड़ने, घटाने, गुणा, भाग करने में किआ जाता था | 
• 1642  में ब्लैसे पास्कल (Blaise Pascal) ने पास्कलिने( Pascaline) बनाई थी जिसे अड्डिंग मशीन या अरिथमेटिक कैलकुलेटर(adding machine or arithmetic calculator.) भी कहा जाता है
• 1801 में Joseph Marie Jacquard ने वीविंग पैटर्न के लिए छिद्र वाला कार्ड बनाया जिसका उपयोग textile  प्रोसेस को आसान बनाने के लिए किआ गया | इसे मैकेनिकल लूम के नाम से भी जाना जाता है  | 

• सबसे पहला एनालिटिकल इंजन या मैकेनिकल कंप्यूटर (Analytic Engine or Mechanical Computer) Charles Babbage चार्ल्स बाबबागे ने 1837 में बनाया था। यह कई बार एग्जाम में पूछा गया है|
• 1936 में एलन टूरिंग (Alan  Turing ) ने मोर्डर्न कंप्यूटर बनाया जिसे टूरिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है | 
• साल 1945, में जॉन वो नुमानन (John Von Neumann) ने बेसिक कंप्यूटर architecture बनाया था जिसमे 5 पार्ट्स थे : कण्ट्रोल यूनिट, अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट, मेमोरी यूनिट, रजिस्टर, और इनपुट / आउटपुट (Control Unit, Arithmetic and Logic Unit (ALU), Memory Unit, Registers and Inputs/Outputs) |इस architechture मैं डाटा और प्रोग्राम दोनों को एक साथ कंप्यूटर की मेमोरी में रखा जाता था जिस स्टोर प्रोग्राम कांसेप्ट (stored program concept) भी कहा जाता है.
• 1980 में हरमन हॉलेरिथ (Herman Hollerith) ने तबुलटिंग  मशीन (Tabulating  Machine) बनाई जिसका उपयोग Census में डाटा प्रोसेस करने के लिए किआ गया | 
• हरमन हॉलेरिथ (Herman Hollerith) को पंच कार्ड (Punch Card) का पिता कहा जाता है. अगर आपसे पूछा जाये की पंच कार्ड के जनक कौन थे तो उसका उतर होगा हरमन हॉलेरिथ।
• 

Miscellaneous Questions and Answers On Basic Computer Introduction Topic (ये नीचे दिए सरे प्रश्न कई बार एग्जाम में पूछे गए है )

Question 1.

Who is the father of first Mechanical Computer / Analytical Engine ? (मैकेनिकल कंप्यूटर या एनालिटिकल इंजन का जनक किसे कहा जाता है )
A. Charles Babbage
B. John Neumann
C. Blaise Pascal
D. Joanthan lva
Answer : A (Charles Babbage)

Question 2.

In Which Year Charles Babbage Invented First Mechanical Computer / Analytic Engine ? (चार्ल्स बाबबागे ने किस साल में पहला मैकेनिकल कंप्यूटर या एनालिटिकल इंजन बनाया था ?)
A. 1847
B. 1837
C. 1857
D. 1835
Answer : B (1837)

Question 3.

Charles Babbage designed the first mechanical computer named ? (चार्ल्स बाबबागे ने जो पहला मैकेनिकल कंप्यूटर बनाया था उसका नाम क्या है ?)
A. Analytical Engine
B. Processor
C. Abacus
D. Computer Engine
Answer : A (Analytical Engine)

Question 4.

Computer Can not understand which language ? (कंप्यूटर किस भाषा को नहीं समझता ?)
A. LLL
B. MLL
C. HLL
D. None of these
Answer : C (HLL)

Question 5.

Computer Understand Which Language ? (कंप्यूटर किस भाषा को समझता है ?)
A. HLL
B. MLL
C.Binary Digits
D. None Of These
Answer : B (MLL)

Question 6.

What is the full form of HLL? (HLL का फुल फॉर्म क्या है )
Answer : High Level Language

Question 7.

What is the full form of LLL? ( LLL का फुल फॉर्म क्या है ? )
Answer : Low Level Language

Question 8.

What is the full form of MLL? ( MLL का फुल फॉर्म क्या है ? )
Answer : Machine Level Language

Question 9.

Computer Architecture was developed by ? (कंप्यूटर Architecture किसने बनाया था ? )
A. Charles Babbage
B. John Neumann
C. Blaise Pascal
D. Joanthan lva
Answer : B (John Neumann)

Question 10.

How many units does Von Neumann Architecture has? (वॉन नुमानन मॉडल में कितनी यूनिट्स है ?)
A. 3
B. 4
C. 5
D. 6
Answer : C (5)

Question 11.

Von Neumann Architecture Uses? (वॉन नुमानन मॉडल क्या उपयोग करता है )
A. Store Program Concept
B. FCFS
C. FIFO
D. LIFO
Answer : A (Store Program Concept)

Question 11.

Who was the father of Punched Card Processing? (पंच कार्ड के जनक किसे कहा जाता है ?)
A. J Presper Eckert
B. Charles Babbage
C. Dr. Herman Hollerith
D. Blaise Pascal
Answer : C (Herman Hollerith)

Question 12.

Pascaline is also known as? (पास्कलिने को और किस नाम से जाना जाता है ?)
A. Mechanical machine
B. Adding machine
C. Division machine
D. Difference machine
Answer : B (Adding Machine)

Question 13.

The person contributing the idea of stored program was? (उस इंसान का नाम क्या है जिसने स्टोर्ड प्रोग्राम कांसेप्ट का आईडिया दिया था)
A. John Neumann
B. Howard Aiken
C. Dennis Ritchie
D. Charles Babbage
Answer : A (John Neumann)

Click Here To Read Basic Computer Introduction Notes  In English Language

Click Here To Download Basic Computer Introduction Notes  Hindi PDF File

Click Here To Watch Video Lecture of this topic

Click Here To Play Quiz On This Topic

No comments:

Post a Comment